DHONI की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर ऋचा घोष ने दिलाई जीत, फैंस ने बताया टीम इंडिया की नई फिनिशर
नई दिल्ली
वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को भारतीय महिला टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार जीत हासिल की। भारत की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष का बड़ा योगदान रहा। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने चौथे विकेट के लिए 70 से अधिक रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म से गुजर रही हैं। पाकिस्तान के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम एक समय पर संघर्ष कर रही थी। भारत ने 43 के स्कोर पर ही अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे। लेकिन यहां से ऋचा घोष ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिला दी। फैंस कर रहे हैं धोनी से तुलना इस मैच में शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स क्रमश: 27, 10 और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। जिसके बाद ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 32 गेंद पर 44 रन बनाए थे। उनकी इस पारी के चलते भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानने वाली ऋचा घोष ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान के बाद अब ऋचा घोष ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। ऋचा की इस पारी के बाद फैंस उनकी तुलना धोनी से कर रहे हैं।