November 15, 2024

कानपुर से प्रयागराज जाने में ढीली करनी पड़ेगी जेब, अप्रैल से 40 प्रतिशत से ज्यादा देना होगा टोल

0

प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी से प्रयागराज के कोखराज के बीच सिक्स लेन हाइवे का निर्माण अंतिम चरण में है। अप्रैल से कारें अब सिक्सलेन हाईवे पर 100 किलोमीटर की स्पीड से फर्राटा भर सकेंगी। लेकिन उन्हें इसके बदले में जेब खाली करनी पड़ेगी। चार साल बाद चकेरी से 163 किलोमीटर की दूरी तय करने में 40 फीसदी तक बढ़ा टोल ज्यादा देना पडे़गा। माना जा रहा है कि कार से सफर में एक तरफ के टोल में 185 रुपये अदा करने पड़ेंगे। अभी 135 रुपये पड़ते रहे हैं।

छह साल से निर्माणाधीन सिक्सलेन हाइवे को दिसंबर 2021 फिर 2022 में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था। लेकिन कोरोना काल ने निर्माण को पीछे कर दिया। इसलिए कई कस्बों में एलीवेटेड पुलों का निर्माण फंसा रहा या उसमें देरी हो गई। इधर एक साल से निर्माण पीएनसी इंफ्राटेक ने काम तेज किया। एनएचएआई की टीमों ने भी रूटों का मुआयना किया। इसके बाद 31 मार्च को चकेरी से कोखराज के बीच मेन कैरेज वे का निर्माण पूरा हो जाएगा। सर्विस लेन पर काम होता रहेगा। औंग एलीवेटेड पुल बनकर तैयार हो गया है, उस पर वाहनों का ट्रायल गुरुवार से शुरू हो जाएगा।

कहां-कहां पर बढे़गा टोल

चकेरी से कोखराज के बीच बड़ौरी और कटोघन टोल पर अभी कार से 135 रुपए टोल एक तरफ का लगता है। दोनों प्लाजा पर टोल 40 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव एनएचएआई ने कर दिया है। ऐसे में कार पर 50 रुपये तक टोल बढ़ेगा। इसी औसत से भारी वाहनों पर भी टोल बढ़ाया जाएगा।

इस मामले में प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिल्ला ने बताया कि मार्च में कोखराज तक सिक्सलेन हाइवे तैयार हो जाएगा। इसलिए अप्रैल से ही टोल 40 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है। अब वाहन सवार प्रयागराज तक आसानी से फर्राटा भर सकेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed