November 16, 2024

अमेरिका की सीमा के पास अलास्का तक पहुंचे रूसी बॉम्बर प्लेन, F-16 जेट ने किया इंटरसेप्ट, क्या चाहते हैं पुतिन?

0

अमेरिका
यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए अगले हफ्ते एक साल हो जाएंगे और इस बीच अमेरिका ने दावा किया है, कि रूसी बॉम्बर जहाज अलास्का की सीमा पर देखे गये हैं, जिसे अमेरिकी फाइटर जेट एफ-22 ने इंटरसेप्ट किया है। उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (एनओआरएडी) ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, कि उसने कई रूसी सामरिक बमवर्षकों और लड़ाकू विमानों को अलास्का के पास अंतर्राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उड़ान भरते हुए रोक दिया है।

अलास्का में क्या करने पहुंचे रूसी बमवर्षक
एनओआरएडी ने अपने बयान में कहा है, कि उत्तर अमेरिकी वायु रक्षा बलों ने अलास्का के पास अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उड़ान भरते हुए रूसी बॉम्बर्स को रोक दिया है। हालांकि, उसने ये भी कहा है, कि इस घटना का यूक्रेन में चल रहे युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है। संयुक्त अमेरिकी-कनाडाई केंद्र ने 14 फरवरी को एक बयान में कहा है, कि विमान, जिसकी पहचान अगले दिन की गई, उसने अमेरिका या कनाडाई हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया और ना ही कोई खतरा पैदा किया है। बयान में कहा गया है, कि रूसी बॉम्बर्स की उड़ानें पिछले कुछ हफ्तों में उत्तरी अमेरिका के ऊपर मंडराने वाले अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स से भी संबंधित नहीं है, जिनके बारे में अभी तक कोई जानकारी अमेरिका के हाथ में नहीं लगी है। आपको बता दें, कि पिछले 15 दिनों में अमेरिका ने एक चीनी जासूसी बैलून के साथ साथ तीन रहस्यमय फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स को मार गिराया है। वहीं, एनओआरएडी ने कहा है, कि अमेरिकी एफ-16 विमानों ने रूसी बमवर्षक विमानों को अलास्का की सीमा के पास रोक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *