राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन
5000 मीटर पुरुष वेटर्न में यज्ञनारायण रहे प्रथम
भोपाल
राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को हुए विभिन्न खेलों में से 5000 मीटर पुरूष वेटर्न में यज्ञनारायण सेन प्रथम, विनोद कुमार मिंज द्वितीय और सीनियर पुरूष वेटर्न में 5000 मीटर में रमेश पटेल प्रथम और वैदेही चरण रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
स्नूकर में आकाश वाल्यान ने पहला और आशीष तिर्की ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बिलियर्ड में एस.एस. उद्दे ने पहला और आकाश वाल्यान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जैवलीन थ्रो पुरुष ओपन में ललित राय ने प्रथम, सत्येन्द्र खरे ने द्वितीय स्थान हासिल किया। जैवलीन थ्रो पुरुष वेटर्न में सबाब उल्ला खान ने पहला और नरेन्द्र कुशवाह ने दूसरा एवं जैवलीन थ्रो पुरुष सीनियर वेटर्न में गोपाल सिंह ठाकुर पहले और मानसिंह मरावी दूसरे स्थान पर काबिज हुए। जैवलीन थ्रो महिला सीनियर केटेगरी में सोमवती डहेरिया प्रथम, प्रेमा पाण्डेय द्वितीय तथा जैवलीन थ्रो महिला ओपन में निधि बिदुआ प्रथम और सरोज अहाके ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जैवलीन थ्रो महिला वेटर्न में वर्षा वेलवंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंतिम दिन की प्रतियोगिताएँ
राज्य स्तरीय वन खेलकूद के आखरी दिन शुक्रवार को पुरूषों की 25 कि.मी. मैराथन दौड़ ओपन वेटर्न एवं सीनियर वेटर्न के साथ महिला वर्ग में 21 कि.मी. दौड़ ओपन प्रतियोगिता होगी।
अपर मुख्य सचिव करेंगे समापन
26वीं राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का समापन अपर मुख्य सचिव वन जे.एन. कंसोटिया के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से तात्या टोपे स्टेडियम टी.टी. नगर में होगा।