ग्रेस हैरिस का ये कैच आपको भी कर देगा हैरान, ICC ने पूछा क्या ये कैच ऑफ द टूर्नामे
नई दिल्ली
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुकाबला गुरुवार रात ऑस्ट्रेलिाय और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कंगारू टीम की ग्रेस हैरिस ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस कैच का वीडियो आईसीसी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। आईसीसी ने फैंस से पूछा है कि क्या ये कैच ऑफ द टूर्नामेंट है? इस टूर्नामेंट में आगे शायद और भी बेहतरीन कैच पकड़े जाएंगे, मगर यह अभी तक का बेस्ट कैच था। ग्रेस हैरिस ने अपने इस शानदार प्रयास के चलते विपक्षी टीम की कप्तान अट्टापट्टू को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
बात ग्रेस हैरिस की कैच की करें तो, यह घटना पारी के 5वें ओवर में घटी। श्रीलंका की सलामी जोड़ी अट्टापट्टू और मादावी ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े थे। एलिस पेरी के ओवर की 5वीं गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कप्तान सामने की तफर गेंद को हवा में मार बैठी। मिड ऑन की दिशा में तैनात ग्रेस ने पीछे की तरफ दौड़ लगाई और हवा में डाईव लगाते हुए कैच लपका। अट्टापट्टू समेत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी ग्रेस के इस कैच को देखकर हैरान थे।