राज्यमंत्री परमार ने ग्राम चौंकी नसीराबाद से 12 वें दिन की विकास यात्रा का किया शुभारंभ
ग्राम ताजपुर उकाला में टीन शेड का भूमि-पूजन किया
भोपाल
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार ने विकास यात्रा के 12वें दिन ग्राम चौंकी नसीराबाद में ग्रामीणजन को शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और आमजन को शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को सुलभ और बेहतर बनाने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए निर्देश दिए।
राज्यमंत्री परमार ने शाजापुर जिले की शुजालपुर विकासखंड के ग्राम चौकी नसीराबाद में विकास यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने तिरंगा ध्वज फहराया तथा कन्याओं का पूजन भी किया।
राज्य मंत्री परमार ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम ताजपुर उकाला में विधायक निधि से 10 लाख रुपये से बनने वाले टीन शेड का भूमि-पूजन किया। विकास यात्रा शुजालपुर विकासखंड के ग्राम चौकी नसीराबाद से बंजारी, ताजपुर मण्डावर होते हुए भोगीपुर पहुँची।
राज्यमंत्री परमार ने सभी ग्रामों में ग्रामवासियों द्वारा किये गए आत्मीय स्वागत के लिए आभार माना और उपस्थितजन को स्वच्छता, ऊर्जा साक्षरता, प्लास्टिक मुक्ति तथा नशामुक्ति का संकल्प भी दिलाया।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितलाभ वितरण
राज्य मंत्री परमार ने शुजालपुर मंडी के वार्ड 18, 19 एवं 20 में शहरी विकास यात्रा में शामिल होकर हितग्राही बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितलाभ वितरण किया। उन्होंने नगर के वरिष्ठजन का सम्मान भी किया।