November 16, 2024

फेयरवेल पार्टी के दौरान होटल में चली गोलियां, एक फैक्ट्रीकर्मी घायल, मुकदमा दर्ज

0

रामपुर

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक होटल में चल रही 12वीं की फेयरवेल पार्टी के दौरान कुछ बाहरी लोगों के घुस आने पर हंगामा हो गया। वहीं कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई। वह होटल में अपने परिचित को लेने पहुंचा था। मामले में तीन युवकों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।

रामपुर के ओपल होटल में चल रही कक्षा 12 वीं की फेयरवेल पार्टी के दौरान कुछ बाहरी लोगों के घुस आने पर हंगामा कट गया। यहां कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी,जिससे होटल में अपने परिचित को लेने पहुंचे फैक्ट्री कर्मी को गोली लग गई। गोली लगने से फैक्ट्री कर्मी घायल हो गया। मामले में तीन युवकों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।

बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। वहीं, परीक्षाओं से पहले स्कूलों में इस वक्त फेयरवेल पार्टियां चल रही हैं। रामपुर के केंद्रीय विद्यालय के छात्रों की फेयरवेल पार्टी शहर के बरेली रोड स्थित ओपल होटल में चल रही थी। रात फेयरवेल पार्टी के दौरान ही कुछ बाहरी युवक फेयरवेल पार्टी में घुसने की कोशिश करने लगे,जिसका छात्रों ने विरोध किया। इसी को लेकर आपस में मारपीट हो गई। इस बीच बाहरी युवकों ने कुछ और लोगों को बुला लिया और फिर इस दौरान किसी ने तमंचे से गोली चला दी।

फायरिंग में यहां अपने मकान मालिक के बच्चों को बुलाने आए डिस्टलरी के कर्मचारी आशीष शर्मा घायल हो गया। गोली चलते ही होटल में भी अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल हुए आशीष शर्मा का इलाज कराया। आशीष शर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अजीतपुर पानी की टंकी के पास निवासी जैद, अयान और आदिल के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आशीष का कहना था कि वह अपने मकान मालिक के बच्चों को बुलाने के लिए होटल गया था,जहां कुछ युवक झगड़ रहे थे। इस दौरान बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की,जिससे वह घायल हो गया। इस मामले में सिविल लाइंस थाना प्रभारी किशनअवतार सिंह का कहना है कि कुछ युवक पार्टी में घुसना चाह रहे थे, जिसका छात्रों ने विरोध किया तो युवकों ने फायर कर दिया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed