November 16, 2024

दिल्ली में बेखौफ हुए बदमाश, यमुना विहार में पार्किंग विवाद में पिता-पुत्र को गोली मारी, हालत गंभीर

0

नई दिल्ली

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में कार पार्किंग को लेकर हुए कथित विवाद में पड़ोसी द्वारा कारोबारी पिता-पुत्र को गोली मारने का मामला सामने आया है। इस हमले में बुरी तरह घायल पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।

पीड़ित के बेटे सौरभ अग्रवाल ने बताया आरोपियों ने उनके घर जाकर करीब 10 से 15 राउंड फायर किए जिसमें उनके पिता और भाई को गोली लगी है। सौरभ के मुताबिक, आरोपी दूसरे धर्म से ताल्लुख रखते हैं। सौरभ ने बताया कि उनके पिता वीरेंद्र कुमार (55) और भाई सचिन अग्रवाल (27) गुरुवार रात एक पार्टी से वापस लौटे थे, घर के पास गली में एक कार बीचों बीच खड़ी थी, जिसकी वजह से उनकी गाड़ी अंदर नहीं आ पाई।

उन्होंने कार मालिक से वाहन हटाने को कहा तो उसने गाड़ी हटाने के बजाय उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। उनकी आवाज सुनकर गली के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। सौरभ का आरोप है कि उस वक्त गाड़ी मालिक ने माफी मांग ली और मौके से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह अपने करीब 10 से 15 साथियों के साथ वापस आया और उनके घर में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उनके पिता वीरेंद्र कुमार और भाई सचिन को गोली लगी। सौरभ का कहना है कि हमलावर जब मौके से भाग रहे थे उस वक्त गली के लोगों ने एक हमलावर को पकड़ लिया, जिसके पास से पिस्तौल भी बरामद हुई है।

पीड़ित वीरेंद्र कुमार व्यापारी हैं और उनका बिल्डिंग मैटीरियल का कारोबार है। वहीं, सचिन ग्रैजुएशन का छात्र है। वीरेंद्र कुमार को हाथ और छाती के पास गोली लगी है और सचिन को हाथ में गोली लगी है। फिलहाल दोनों का पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ मामला सेंसिटिव होने की वजह से पीड़ित के घर के बाहर दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *