महरौली में DDA विध्वंस से कई लोग प्रभावित, CM केजरीवाल ने भोजन समेत जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के दिए निर्देश
नई दिल्ली
महरौली में हाल ही में डीडीए के विध्वंस अभियान से प्रभावित परिवारों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। उन्होंने दक्षिण जिला प्रशासन को विध्वंस अभियान से प्रभावित परिवारों को टेंट, भोजन और अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया है। वहीं, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दो दिन पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को अगले आदेश तक महरौली और लाधा सराय गांवों में विध्वंस रोकने का निर्देश दिया है।
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने प्रभावित परिवारों को टेंट, भोजन और कंबल के साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि किसी भी परिवार को परेशानी न हो। राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि लाधा सराय में महरौली पुरातत्व पार्क के सीमांकन का मामला तब सामने आया जब उन्हें क्षेत्र के दो निवासियों द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन मिला। उन्होंने कहा कि मैंने 10 फरवरी को डीएम (दक्षिण) के साथ एक बैठक की, जब मुझे सूचित किया गया कि सीमांकन दिसंबर 2021 में डीडीए के अनुरोध पर किया गया था। मंत्री ने कहा कि उन्हें यह भी बताया गया कि प्रभावित लोगों को सीमांकन के बारे में सूचित नहीं किया गया था।
अधिकारियों के मुताबिक, डीडीए ने कथित अतिक्रमणों को गिराने के लिए राजस्व विभाग के सीमांकन को आधार बनाया था। दिल्ली सरकार ने 11 फरवरी को क्षेत्र में एक नए सीमांकन अभ्यास की घोषणा की। वहीं, भाजपा ने आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए सीमांकन को लेकर कैलाश गहलोत से इस्तीफे की मांग की।
बता दें कि डीडीए ने 10 फरवरी को महरौली पुरातत्व पार्क क्षेत्र में विध्वंस अभियान चलाया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। विध्वंस अभियान दक्षिण दिल्ली में प्रस्तावित G20 बैठक से एक महीने पहले आया था। अधिकारियों के अनुसार, इस क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, राज्य पुरातत्व विभाग और डीडीए के संरक्षण में लगभग 55 स्मारक हैं।