November 16, 2024

भिवानी : जली हुई बोलेरो में मिले 2 युवको के कंकाल

0

भिवानी
भिवानी ज़िले के लोहारू में आज सुबह 8 बजे एक जली हुई बोलेरो में 2 कंकाल मिले। FSL व अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं। आशंका यह है कि उन दोनों पीड़ित की मौत या तो गाड़ी में आग लगने के कारण हुई हो या फिर जलाकर मारा हो। मामले में जांच की जा रही है।

वही बोलेरो कार हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में जली हालत में मिली। दो अज्ञात शव भी मिले हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही उनकी पहचान हो गई है।
मोनू मानेसर बजरंग दल का गुरुग्राम जिला संयोजक है. इतना ही नहीं वह खुद को गो रक्षक बताता है. मोनू समेत भिवानी कांड के सभी आरोपियों की तलाश में भरतपुर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया है.

आजतक से बातचीत में मोनू ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. मोनू ने कहा, मामले में जो आरोपी बनाए गए हैं, वे सभी बजरंग दल से जुड़े हैं. सभी को मैं जानता हूं. लेकिन हम निर्दोष हैं. हमारा नाम इसलिए डाला गया, क्योंकि हम गो रक्षा करते हैं.

जली बोलेरो में मिले 2 कंकाल

दरअसल, हरियाणा के भिवानी के लोहारू में 16 फरवरी यानी गुरुवार को जली हुई एक बोलेरो कार में दो कंकाल मिले थे. मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के तौर पर हुई है. दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे. मृतकों के परिजनों ने बुधवार को नासिर और जुनैद के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई थी. मृतकों के परिजनों ने अपनी शिकायत में कहा था कि बजरंग दल के कार्यतकर्ताओं ने दोनों का भरतपुर से अपहरण किया है.

गुरुवार को दोनों का शव भरतपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर भिवानी के लोहारू में मिला. माना जा रहा है कि पूरा मामला गौ तस्करी से जुड़ा है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है कि मामला गौ तस्करी का है या नहीं.

हालात को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवकों का अपहरण किया और फिर इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं, आरोपियों में से एक मोनू मानेसर ने सामने आकर घटना से अपना पल्ला झाड़ा है। उसका दावा है कि घटना की रात वह अपने साथियों के साथ होटल में था।

गुरुवार को हरियाणा के भिवानी जिले में एक वाहन से राजस्थान निवासी दो लोगों के जले हुए शव मिले। लोहारू (भिवानी) के पुलिस उपाधीक्षक जगत सिंह ने फोन पर बताया कि मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद उर्फ ​​जूना (35) के रूप में हुई है। दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले की पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने कहा कि बुधवार को दोनों का अपहरण कर लिया गया था। लोहारू इलाके में एक ग्रामीण ने पुलिस को फोन कर जले हुए वाहन और नर कंकाल के बारे में बताया।

अपहरण के बाद परिवार के लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बजरंग दल से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें मेवात के रहने वाले अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, पलवल के रहने वाले लोकेश सिंघला और मानेसर के रहने वाले मोनू मानेसर को आरोपी बनाया गया है। बता दें कि जुनैद पर गोतस्करी के कई केस दर्ज हैं। हालांकि, नासिर के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

इस बीच मोनू ने कहा कि घटना की रात वह गुरुग्राम में अपने साथियों के साथ एक होटल में मौजूद था और इस घटना से उसका कोई लेनादेना नहीं है। सीबीआई जांच की मांग करते हुए मोनू ने कहा कि वह गोरक्षा के काम में जुटा है और इसलिए कसाइयों ने साजिश के तहत उसका नाम डलवाया होगा। एक दशक से अधिक समय से बजरंग दल से जुड़ा मोनू का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उसने कथित तौर पर 6 फरवरी को पटौदी इलाके में हवाई फायरिंग की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *