November 16, 2024

पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में मामूली इजाफा, देश को आर्थिक मुसीबत से निकाल पाएंगे शहबाज?

0

पाकिस्तान
पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार होती कमी के बीच मामूली इजाफा दर्ज किया गया है। हालांकि, विदेशी मुद्रा भंडार में होने वाली ये बढ़ोतरी उस वक्त हुई है, जब देश ने तमाम जरूरी और गैर-जरूरी सामानों की खरीददारी पर रोक लगा दी है, ताकि डॉलर बचाया जा सके, फिर भी पाकिस्तान के पास दो हफ्तों तक का ही आयात क्षमता बचा है। दूसरी तरफ शहबाज शरीफ की सरकार ने आईएमएफ की शर्तों को पूरा करने के लिए देश पर टैक्स बम फोड़ दिया है, जिसको लेकर पूरे देश में भारी गुस्सा है और लोग पूछ रहे हैं, कि क्या शहबाज शरीफ देश को इस बड़ी मुसीबत से बाहर निकाल पाएंगे?

विदेशी मुद्रा भंडार में मामूली इजाफा
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने गुरुवार को कहा है, कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 10 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में 27.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 3.2 अरब डॉलर हो गया है। स्टेट बैंक के मुताबिक, पाकिस्तान के कॉमर्शिलय बैंकों के पास शुद्ध विदेशी मुद्रा भंडार 5.5 अरब डॉलर बचा है, जिससे देश का कुल तरल विदेशी भंडार 8.7 अरब डॉलर हो गया है। वहीं, डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, आरिफ हबीब लिमिटेड ने काउंट करते हुए कहा है, कि देश का मौजूदा विदेशी डॉलर भंडार दो सप्ताह के आयात से थोड़ा ज्यादा कवर करेगा। आपको बता दें, कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 3 अरब डॉलर से भी नीचे चला गया था और 2.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *