देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट की खराब सफाई के कारण रैंकिंग गिरी
इंदौर
देश में स्वच्छता के मामले में नंबर एक इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी देश में नंबर एक स्थान पर था। मगर अब इंदौर विमानतल से यह सम्मान छिन गया है और इसका कारण खराब सफाई है। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की रैंकिंग गिर गई है। 33 बिंदुओं पर हुए सर्वे में पांच बिंदुओं में उसके अंक कम हुए हैं जिसमें से दो स्वच्छता से जुड़े हैं। देश में अब इंदौर का दूसरा स्थान है जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशिया पैसिफिक में भी उसे आठ स्थानों का नुकसान हुआ है। इंदौर का एयरपोर्ट अब 44वें स्थान पर है। वाराणसी एयरपोर्ट देश का नंबर वन एयरपोर्ट है। गुरुवार को जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
Airport Ranking: वाराणसी का एयरपोर्ट देश में पहले स्थान पर
जिस एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या सालाना 18 लाख से अधिक हो जाती है, वहां एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआइ) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे किया जाता है। इसे इंटरनेशनल रैंकिंग सर्वे भी कहा जाता है। एशिया पैसिफिक के 18 देशों के कुल 98 एयरपोर्ट पर यह सर्वे होता है। इसके अंतर्गत भारत में प्रमुख 23 एयरपोर्ट आते हैं। भारत के शेष 51 घरेलू एयरपोर्ट पर कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे होता है। कुछ साल पहले इंदौर घरेलू एयरपोर्ट की सूची में शीर्ष 10 में रहा था।
गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट को वर्ष 2022 के अक्टूबर से दिसंबर की आखिरी तीसरी तिमाही में कुल 4.94 अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि इससे पहले की तीसरी तिमाही में इंदौर को 4.96 अंक प्राप्त हुए थे और उसने 36वीं रैकिंग हासिल की थी। इस बार इंदौर, गोवा, कोलकाता, चेन्नई, रायपुर, अमृतसर, पुणे आदि एयरपोर्ट से आगे है, लेकिन वाराणसी एयरपोर्ट ने उसे पछाड़ दिया है।
केंद्रीय मंत्री भी हो गए थे नाराज
एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि पिछले साल के अंत में एयरपोर्ट पर व्यवस्थाएं खराब हो गई थी। इस साल के प्रारंभ में जब प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट थी, उस दौरान इंदौर एयरपोर्ट का दौरा करने आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एयरपोर्ट पर गंदगी और अव्यवस्था देख कर नाराज हो गए थे। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई थी। हालांकि बाद में एयरपोर्ट पर व्यवस्था सुधरी थी। जिसका असर इस साल की पहली तिमाही की रिपोर्ट में दिखेगा। यह रिपोर्ट मई में आएगी।