November 15, 2024

महाशिवरात्रि के पर्व पर CM योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, ज्योतिर्लिंग को बताया राष्ट्रीय एकता का प्रतीक

0

लखनऊ
 आज देशभर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इसी मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है। सीएम ने कहा कि, 'महाशिवरात्रि' की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान भोलेनाथ और माँ पार्वती की कृपा से समस्त जगत का कल्याण हो, यही प्रार्थना है।
 

महाशिवरात्रि का पर्व लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की देता है प्रेरणा-CM
CM योगी ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि, महाशिवरात्रि का पावन पर्व लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा देता है। देवों के देव महादेव जनमानस में सर्वमान्य रूप से पूजे जाते हैं। यह पर्व व त्योहार हमारी परम्परा और राष्ट्रीयता को सुदृढ़ करने के प्रेरणास्पद अवसर हैं। भारत के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित ज्योतिर्लिंग राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं।
 

CM योगी करेंगे रुद्राभिषेक
मिली जानकारी के मुताबिक, महाशिवरात्रि के अवसर पर सीएम योगी गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक करेंगे। इसके बाद सीएम यहां पर प्रमुख शिव मंदिर का भ्रमण भी करेंगे। गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद पूर्वाह्न 11 बजे से वह क्रमशः अंधियारी बाग स्थित मानसरोवर मंदिर, राजघाट स्थित मुक्तेश्वरनाथ मंदिर तथा गिरधरगंज स्थित महादेव झारखंडी मंदिर में भगवान शंकर का दर्शन पूजन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed