डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, सिर पर लगी थी मोहम्मद सिराज की गेंद, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वॉर्नर के सिर पर गें लगी थी, जिसकी चलते उन्हें बाहर होना पड़ा है। दरअसल, शुक्रवार को बल्लेबाजी के दौरान मोहम्मद सिराज की दो खतरनाक बाउंसर उनके शरीर पर लगी थीं। पहली बाउंसर से उनका हाथ चोटिल हुआ था, वहीं दूसरी गेंद उनके सिर पर जाकर लगी थी। वह चोट के कारण पहले दिन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे।
इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री
वॉर्नर के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के चलते उनकी जगह कन्कशन प्लेयर को शामिल किया गया है। मैट रेंशॉ अब शनिवार को कन्कशन प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। वॉर्नर ने पहली पारी में 44 गेंदों का सामना करने के बाद 3 चौकों के जरिए 15 रन बनाए थे। उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच लपकवाया, तब ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 50 रन था। बता दें कि वॉर्नर पहले टेस्ट में भी सस्ते में आउट हुए हो गए थे। उन्होंने नागपुर में पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलियाई पारी 263 पर सिमटी
ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती हुई नजर आई। उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब को छोड़कर मेहमान बॉलर्स को किसी ने ज्यादा चुनौती नहीं दी। ख्वाजा ने 125 गेंदों में 81 जबकि हैंड्सकॉम्ब ने 142 गेंदों में 72 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 78.4 ओवर में 263 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से शमी ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 कंगारुओं खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 9 ओवर में बिना विकेट खोए 21 रन जुटा लिए थे।