मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया का चेताया, ‘इंडिया में ऑल आउट होना ही है, हम नहीं करेंगे तो…’
नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम 263 रनों पर ही ढेर हो गई। शमी ने 60 रन खर्च कर कुल 4 विकेट चटकाए और वह भारत के लिए पहली पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। दिल्ली के स्पिन ट्रैक पर भी शमी का यह प्रदर्शन तारीफ के योग्य है। मैच के बाद अपने इस लाजवाब प्रदर्शन के बारे में कहा कि टीम इंडिया टॉस पर निर्भर नहीं रहती है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम हर बार विपक्षी टीम को ऑलआउट किया है, अगर तेज गेंदबाज नहीं करेंगे तो ये काम स्पिनर करेंगे।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद शमी ने कहा 'हम, एक टीम के रूप में टॉस पर निर्भर नहीं हैं। हम इसके बारे में बिल्कुल भी परेशान नहीं होते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि टॉस में क्या होता है। हम जो भी पहले प्राप्त करते हैं, हम प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। हम उस फ्रेम में रहते हैं।'
उन्होंने आगे कहा 'ऑल आउट तो हर जगह ही किया है। पहले भी किया था.. आगे भी करेंगे। इंडिया में ऑल आउट होना ही है, हम नहीं करेंगे तो स्पिनर्स कर देंगे।' पारी की शुरूआत में शमी ने गुडलेंथ क्षेत्र को निशाना बनाया जिससे उन्हें डेविड वॉर्नर को आउट करने में मदद मिली। पारी के अंत में शमी ने गेंद को रिवर्स कराया और पुछल्ले बल्लेबाज नाथन लियोन और पदार्पण कर रहे मैथ्यू कुहनेमैन के विकेट झटके।
शमी ने कहा, 'आपको भारत में विकेट में ज्यादा अंतर नहीं दिखेगा। अगर आपको नई गेंद से मदद मिल सकती है तो आप पुरानी गेंद से रिवर्स भी कर सकते हो। तेज गेंदबाज के तौर पर भारतीय परिस्थितियों में मुख्य चीज होती है कि आप किस क्षेत्र में गेंदबाजी करते हो और आपको पूरे समय अपनी रफ्तार बरकरार रखनी होती है।' उन्होंने कहा, 'यहां की पिच नागपुर से ज्यादा अलग नहीं है, हालांकि सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने रन बनाये। लेकिन मैंने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करने की कोशिश की।'