गढ़ा:पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जमीन कब्जे का आरोप,पहाड़ को खोदकर बनाई पार्किंग
छतरपुर
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपने गांव गढ़ा में हैं। यहां पर एक महायज्ञ चल रहा है। यह महायज्ञ हिंदू राष्ट्र बनाने की कामना को लेकर किया जा रहा है, लेकिन इसी बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एक बार फिर आरोप लगा है। आरोप है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सेवादार गढ़ा में मौजूद पहाड़ को काटकर पार्किंग बना रहे हैं। पहाड़ को धीरे-धीरे कई परतों में काटा गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लंबे समय से पहाड़ को काटकर जमीन समतल की जा रही है। यहां पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बता दें कि बागेश्वर सरकार इन दिनों सुर्खियों में हैं।
बागेश्वर धाम में इन दिनों रोज लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। ज्यादातर भक्त दो पहिया या फिर चार पहिया वाहन से होते हैं। धाम में जाने वाले इन वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं उनके सेवादार पार्किंग के लिए पहाड़ को काटकर समतल कर रहे हैं। जहां पर बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन को खड़ा किया जा रहा है।
इतना ही नहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निवास के पास मौजूद पहाड़ को भी पंडाल के लिए धीरे-धीरे काट कर समतल किया जा रहा है।
चचेरे भाई को है पार्किंग का ठेका
लगभग 1 महीने पहले बागेश्वर धाम में पार्किंग का ठेका पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई को मिला है। इस ठेके के लिए करीब 33 लाख रुपए की रकम तय की गई थी। पार्किंग का ठेका मिलने के बाद अब धाम में लाखों गाड़ियों की आना-जाना शुरू हो गया है। बागेश्वर धाम में रोजाना भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि गढ़ा गांव में स्थित पहाड़ों को अब धीरे-धीरे काट कर समतल किया जा रहा है। इस जगह का उपयोग पार्किंग के लिए हो रहा है।
अधिकारियों ने कहा जानकारी मिली है
इस मामले में जब नवभारत टाइम्स डॉट कॉम ने छतरपुर जिले की डीएफओ बेनी प्रसाद से संपर्क किया तो पहले उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में उन्होंने फोन पर यह जानकारी दी कि मामला संज्ञान में आया है। फोटो और वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर बागेश्वर धाम में ऐसा हो रहा है तो निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी।
धाम प्रबंधन नहीं देता कोई जवाब
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और बागेश्वर धाम प्रबंधन ने इस संबंध में जवाब देने से इंकार कर दिया है। बता दें कि बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि को होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारियां की जा रही हैं।