November 28, 2024

गुजरात : धर्मपुर में महाशिवरात्रि पर 31 लाख रुद्राक्ष से बने 31.5 फीट लंबे शिवलिंग का हुआ अनावरण

0

अहमदाबाद
गुजरात के धर्मपुर में 31 लाख रुद्राक्षों से 31.5 फीट ऊंचा शिवलिंग बनाया गया। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की 2 किमी लंबी लाइन देखी गई। भीड़ को देखते हुए मंदिर के पट तड़के 3 बजे खोल दिए गए थे।

गुजरात के धरमपुर में एक अनोखे शिवलिंग का अनावरण किया गया है। इस शिवलिंग को बनाने में 31 लाख रुद्राक्ष का इस्तेमाल किया गया है। इस शिवलिंग की लंबाई 31.5 फीट है। यानी करीब तीन मंजिले मकान के बराबर इसकी ऊंचाई है। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर इस शिवलिंग का खास पूजन किया जाएगा। इस शिवलिंग को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं।

देशभर में आज महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गुजरात में भी इस त्योहार को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। लोग भगवान शंकर का नाम और उनके मंत्रों का उच्चारण करते हुए शिवालयों में पूजन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखे जा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *