नवाचार करते हुए आगे बढ़ रही है विकास यात्रा – मुख्यमंत्री चौहान
अब तक 24 हजार 518 लोकार्पण और 18 हजार 552 शिलान्यास हुए
मुख्यमंत्री ने इन्दौर में आरंभ होम अगेन केन्द्र के नवाचार को सराहा
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास यात्रा नवाचार करते हुए लगातार आगे बढ़ रही है। यात्रा में अब तक 24 हजार 518 विकास कार्यों के लोकार्पण तथा 18 हजार 552 विकास कार्यों के शिलान्यास हो चुके हैं। यात्रा में प्राप्त 4 लाख 26 हजार 959 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री चौहान श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौधा लगाने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने विकास यात्रा के दौरान हो रहे नवाचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन्दौर जिले में निराश्रित और मानसिक रूप से बीमार बहनों के लिए होम अगेन केन्द्र खोला गया है। केन्द्र के संचालन की जिम्मेदारी स्वयंसेवी संस्था को सौंपी गई हैं। बुरहानपुर जिले में छात्रावासों के कायाकल्प और बेहतर प्रबंधन के लिए छात्रावास कायाकल्प अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने कूनो नेशनल पार्क में चीतों के पुनर्स्थापन के संबंध में भी चर्चा की।