ग्राम लड़वारी में पुलिया निर्माण न होने से छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में
टीकमगढ़
बल्देवगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लड़वारी खास में लड़वारी से बैरागढ़ मोहल्ले को जोड़ने वाली सड़क के बीच में पुलिया टूटी हुई है 8 महीने बीत जाने के बाद अभी तक पुलिया का निर्माण कार्य नहीं किया गया है मुख्य सड़क से लगभग 3 गांव को जोड़ने वाली सड़क है उच्च अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद भी, ध्यान नहीं दिया जा रहा है, छोटे-छोटे बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर टूटी हुई पुलिया से निकल रहे हैं शासकीय माध्यमिक विद्यालय लड़वारी में लगभग 200 छात्र-छात्राएं उपस्थित होते थे अब वहां पर केवल 40 से 50 छात्र आ रहे हैं इसका मुख्य कारण यही है कि पुलिया का निर्माण कार्य नहीं किया गया है अभिभावक अपने बच्चों को घर से ही नहीं भेजते हैं और कुछ बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर टूटी हुई पुलिया से निकलकर स्कूल आते हैं।
2 माह पहले एक साइकिल चलाता बच्चा भी पुलिया से नीचे गिर गया था, ग्राम पंचायत लड़वारी सरपंच भागवती विनोद लोधी के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही पुलिया का निर्माण कार्य कराया जाएगा लेकिन उनका कहना यह है कि पंचायत के पास इतनी राशि नहीं है कि पुलिया का निर्माण किया जा सके, अगर पंचायत की राशि से पुलिया का निर्माण कार्य 5 साल बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाएगा। उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि यहां पर पुलिया निर्माण न होने से मासूम छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते हैं।