नगर परिषद निवास में पंच मुखी हनुमान, भोले बाबा शनिदेव की स्थापना 22 को 23 को होगा महाप्रसाद का वितरण
जबलपुर/मंडला
मंडला जिले के तहसील निवास नगर और पूरे छेत्र के लिए यह सबसे बड़े सौभाग्य की बात है कि नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 में पंच मुखी हनुमान जी की स्थापना हो रही है विदित हो कि पंच मुखी हनुमान जी की प्रतिमा पूरे क्षेत्र में नही है नगरवासियों के सहयोग से यह बड़ा काम नगर के वार्ड क्रमांक 4 में हो रहा है। पंच मुखी हनुमान जी के साथ साथ शिव परिवार और शनिदेव भी विराजमान हो रहे है पंडित गजेंद्र महाराज पुराण वाचक ने बताया कि पंचमुखी हनुमान जी की स्थापना पूरे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है इस कलयुग में हनुमान जी प्रत्यक्ष विराजमान है वह हर पल सभी की रक्षा करते हैं जिस स्थान में इनके पंच स्वरूप की स्थापना होती है वहां भर नही अपितु पूरे क्षेत्र से विपत्त्ति , दुख, बाधा,बुरी बलाये, दूर हो जाती है और सदैव सुख शांति बनी रहती है हनुमान जी के पंच स्वरूप के दर्शन मात्र सभी पापों का नाश हो जाता है।
निवास नगर के वार्ड क्रमांक 4 में 22 फरवरी दिन बुधवार को पंच मुखी हनुमान जी ,शिव परिवार और न्याय के देवता शनिदेव की प्राण प्रतिष्टा की जा रही है 23 को कन्या भोज, विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमे नगर के लोगो ने अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर धर्म का लाभ लेने की अपील की जाती है ।