September 27, 2024

बैतूल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 18 लोग हुए घायल

0

बैतूल
 मध्य प्रदेश के बैतूल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिलानपुर टोल प्लाजा के पास एक मिनी बस पलट गई। जिसके कारण बस में सवार 18 लोग घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए नागपुर और पुलगांव से मिनी बस में लोग गए थे। सीहोर से वापस नागपुर लौटते समय रविवार को सुबह करीब पांच बजे मिलानपुर टोल प्लाजा के पास मिनी बस चालक एक कार को बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा और बस बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना की सूचना राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को दी। जिसके बाद एंबुलेंस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
 
घायलों में यश (20), लक्ष्मी पति प्रकाश (52), प्रगति पति अंकुश (30) , सुनीता पति दिलीप (52), सोमा पति हनुमान (69), संदीप पिता दयाशंकर (40), नंदकिशोर पिता देवलाल (30), सीता देवी (62), सरिता पति उमेश केसरवानी (55), लखन लाल पिता मुन्ना लाल केसरवानी (62), उमेश केशरवानी (62), काजल केशरवानी (25), रानी (25), महेंद्र पिता सुकलप्रसाद (49), प्रकाश (40), दिलीप केशरवानी (66), संतोष (45), और राजेश (45) वर्ष शामिल हैं। बता दें कि दुर्घटना में जिन लोगों को मामूली चोट आई थी। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं, दूसरी तरफ जिन लोगों को गंभीर चोटें लगी है उनका उपचार अस्पताल में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *