एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का नैनपुर ब्लॉक में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
नैनपुर ब्लॉक में गठित हुई कार्यकारिणी
जबलपुर/ मण्डला
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा के निर्देशन एवम प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश बैरागी (गन्नू भैया) के मार्गदर्शन, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एस पी तिवारी की सहमति से जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा के अनुमोदन पर नैनपुर मे हुआ सम्मान समारोह का आयोजन किया
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई मंडला के द्वारा 31 जनवरी को मंडला नगर पालिका टाउन हॉल में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें अध्यक्ष कपिल वर्मा के सभी ब्लॉकों में अध्यक्ष नियुक्त कर एक एक कार्यक्रम का दायित्व सभी ब्लाक अध्यक्षों को दिया गया था उसी कड़ी मे सर्वप्रथम नैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष विनय नामदेव के द्वारा बहुत ही कम समय में 11 पत्रकारों की टीम तैयार कर कार्यकारिणी बनाई गई। नैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष विनय नामदेव के द्वारा समस्त सदस्यों को पद दायित्व दिया गया। शेष पत्रकारों को कार्यकरणी सदस्य के रूप में रखा गया। जिनको आज सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया। यह सम्मान पत्र सिर्फ सम्मान नहीं बल्कि उनकी सदस्यता भी है। नैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष विनय नामदेव के मार्गदर्शन और नेतृत्व में नैनपुर ब्लॉक में यह युवा पत्रकारों का संगठन, सामाज सेवा के क्षेत्र और पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करेगा।
जिला इकाई मण्डला के तत्वावधान में नैनपुर ब्लॉक में सम्मान समारोह का आयोजन रेलवे म्यूजियम नैनपुर में किया गया ।कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश बैरागी (गन्नू भैया), प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एसपी तिवारी, जिला इकाई मंडला के जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा, जिला महासचिव अखिलेश अग्रवाल, जिला कार्यकरणी सदस्य दीप्ति कौर, अशोक जैन एवं ब्लॉक अध्यक्ष विनय नामदेव मंच पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में नैनपुर थाना टीआई दुर्गाप्रसाद नगपुरे, नगरपालिका उपाध्यक्ष संजुलता वैष्णव, रेलवे म्यूजियम के इंचार्ज मुकेश रावत की भी उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल्लन कर की गयी, तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के उद्बोधन पश्चात् आभार प्रदर्शन सत्येंद्र तिवारी द्वारा किया गया, मंच संचालन पूजा ज्योतिषी ने किया।
ब्लॉक नैनपुर की घोषित हुयी कार्यकारणी:-
ब्लॉक अध्यक्ष विनय नामदेव, उपाध्यक्ष राजेश अवधिया, कोषाध्यक्ष अजय जासवाल, सचिव सत्येंद्र तिवारी, सहसचिव राजू जायसवाल, कार्यालय प्रभारी दिनेश ठाकुर, मीडिया प्रभारी बसंत चंद्रोल, कार्यकारणी सदस्य ओम चौरसिया, दिपांशु सेन, प्रमोद निम्बालकर, हिमांशु जायसवाल, आयुष जायसवाल को पद दिया गया ।
जिला कार्यकारिणी के ये सदस्य रहे उपस्थित*श
गणेश बैरागी गन्नू भैया, एसपी तिवारी, कपिल वर्मा, अशोक जैन, अखिलेश अग्रवाल, दीपक जाट, लखन भांडे, आरपी यादव, हरबंस सिंह ठाकुर, पूजा ज्योतिषी, अभिलाषा पटैल, दीप्ति कौर, कीर्ति माला पटैल, संतोष पटेल, शहजान सिंह परस्ते, राम दास बैरागी, टीकाराम चौधरी, बालमुकुंद यादव कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।