दिल्ली टेस्ट में Virat Kohli ने रचा इतिहास, सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ हासिल की बड़ी उपलब्धि
नई दिल्ली
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे है। बता दें कि किंग कोहली ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
दरअसल, कोहली ने दूसरी पारी में महज 8 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 25 हजार रन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही वह दूसरे भारतीय और दुनिया में पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने 250 इनिंस से भी कम में यह कारनामा कर दिखाया है।
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली ने 8 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे कर लिए। वह सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो गए है। बता दें कि कोहली ने कुल 549 मैच खेलते हुए 25000 का आंकड़ा पारी कर लिया है। इस दौरान उनका औसत 53.7 रहा। इसके साथ ही उन्होंने सचिन को एक मामले में पीछे भी छोड़ दिया है, सचिन ने 577 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन कोहली ने 549वें पारी में यह कारनामा कर दिखाया।