20 फरवरी को इन स्थानो पर निकाली जायेगी विकास यात्रा
बड़वानी
जिले में 05 फरवरी से प्रारंभ होने वाली विकास यात्राओं के अंतर्गत 20 फरवरी को विकास यात्रा जिले की तीनं विधानसभाओं की ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायो के वार्डो में निकाली जायेगी।
जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा राजपुर की विकास यात्रा 20 फरवरी को ग्राम जलगोन में पंचायत एवं मिडिल स्कुल प्रांगण में बाउण्ड्रीवाल का लोकापर्ण, विभिन्न हितग्राहीमूलक योजना के हितग्राहियो को लाभ वितरण, सभा, ग्राम सालखेड़ा में चारागाह का भूमिपूजन, ग्राम में निर्मित सीसी रोड का लोकापर्ण, विभिन्न हितग्राहीमूलक योजना के हितग्राहियो को लाभ वितरण, सभा, ग्राम रणगांव रोड में सेग्रीगेशन शेड का भूमिपूजन, प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासो में गृह प्रवेश, विभिन्न हितग्राहीमूलक योजना के हितग्राहियो को लाभ वितरण, सभा, ग्राम रोझानी में कन्टूर टेªेंच, विभिन्न हितग्राहीमूलक योजना के हितग्राहियो को लाभ वितरण, सभा, ग्राम मोयदा में सीसी रोड निर्माण का लोकापर्ण, प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासो में गृह प्रवेश, विभिन्न हितग्राहीमूलक योजना के हितग्राहियो को लाभ वितरण, सभा, ग्राम छोटी खरगोन में मुक्ति धाम परिसर में पेवर निर्माण व पानी की टंकी निर्माण का लोकापर्ण, सामुदायिक शौचालय का लोकापर्ण, प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासो में गृह प्रवेश, विभिन्न हितग्राहीमूलक योजना के हितग्राहियो को लाभ वितरण, सामुदायिक भवन में सभा एवं रात्रि विश्राम होगा ।
विधानसभा पानसेमल की विकास यात्रा 20 फरवरी को ग्राम साकड, खडक्या, कुजरी, चाटली, मोगरीखेडा, बुधगांव में रात्रि विश्राम होगा।
इसी प्रकार विधानसभा सेंधवा की विकास यात्रा के दौरान 20 फरवरी को ग्राम खपाड़ा में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश एवं शपथ दिलाना, ग्राम अजगरिया में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना एवं शपथ दिलाना, ग्राम उमरियापानी में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना, बोल्डर चेक डेम का शिलान्यास, सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकापर्ण, ग्राम अम्बापानी में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना, ग्राम निरगुड़िया में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना, ग्राम माटियामेल में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना, सामुदायिक नाडेप शिलान्यास, होज टंकी का लोकापर्ण, ग्राम कालीकुण्डी में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना, अमृत सरोवर, पानी होज टंकी का कालीकुण्डी, ग्राम बोडारीमाल में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना कर रात्रि विश्राम करेगी ।