September 27, 2024

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले से 200 श्रद्धालु गए काशी

0

बड़वानी
 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले से 200 श्रद्धालुओ का जत्था रविवार को प्रातः 6 बजे काशी के लिए रवाना हुआ। यात्रा का संचालन 19 फरवरी से 22 फरवरी तक किया जायेगा।

रविवार को प्रातः काशी जाने वाले इन श्रद्धालुओ को इन्दौर रेल्वे स्टेशन तक छोड़ने वाली बस को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान ने रवाना किया गया।  

अपर कलेक्टर डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले से जाने वाले इन श्रद्धालुओ को विशेष ट्रेन के माध्यम से काशी पहुंचाया जायेगा। यह ट्रेन रविवार को ही इन्दौर से रवाना होगी। इसलिए श्रद्धालुओ को इन्दौर रेल्वे स्टेशन तक जाने व वापस जिले में आने के लिए निःशुल्क बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। श्रद्धालुओ को मार्ग में कोई असुविधा न हो, उन्हे योजना के अनुसार खाने-पीने-रहने की सुविधा निःशुल्क मिले इसके लिए चार शासकीय पदाधिकारियो श्री प्रकाश डुडवे, श्री जय गुप्ता, श्री रोहित झिरले, श्री रवि पाटिल को भी उनके साथ भेजा गया है। भेजे गये उक्त पदाधिकारी पूरे समय श्रद्धालुओ के साथ रहेंगे।

 नगर पालिका परिसर बड़वानी से रवाना हो रहे श्रद्धालुओ को विदा करने के लिए कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान, प्रभारी नगर पालिका सीएमओ श्रीमती आशा परमार सहित नगर के गणमान्यजन, श्रद्धालुओ के परिजन, शासकीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *