September 26, 2024

होली पर घर जा रहे लोगों को परेशानी, इन रूट्स पर रद्द हुई कई ट्रेनें; रूट भी बदला

0

 नई दिल्ली

यदि आप होली पर अपने घर जा रहे हैं या आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो रेलवे के इस अपडेट को जानना जरूरी है। होली से पहले रेलवे के नए आदेश से यात्रियों को बड़ा झटका लग सकता है। भारतीय रेलवे ने लखनऊ और गोरखपुर रेल मंडल पर नॉन-इंटरलॉकिंग और दोहरीकरण काम के लेकर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है जबकि कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया है।

उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ और गोरखपुर मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर-गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य की वजह से विभाग ने कई ट्रेनों के रूट को अलग-अलग तारीख में अदला-बदली की है। लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि यात्री सुविधाओं में सुधार के मद्देनजर इन रूट्स पर काम चल रहा है, जिसकी वजह से कई ट्रेनों का रूट को बदला गया है जबकि कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

15010: मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस: ​​​​21 फरवरी- 4 मार्च
15009: गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस: ​​​​20 फरवरी से 3 मार्च
05085: मैलानी-एलजेएन एक्सप्रेस: ​​1 मार्च से 3 मार्च
05086: एलजेएन-एमएलएन एक्सप्रेस: ​​1 मार्च से 3 मार्च
05491: मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस: ​​1 मार्च से 3 मार्च
05492: मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस एक मार्च से तीन मार्च तक
22531: छपरा-मथुरा एक्सप्रेस : 20, 24, 27 फरवरी, 01 और 03 मार्च
22532: मथुरा-छपरा एक्सप्रेस : 20, 24, 27 फरवरी, 01 और 03 मार्च

डायवर्ट की गई ट्रेनें

मैलानी से दलिगनी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05087, 05088 मैलानी जंक्शन से मोहिबुल्लापुर स्टेशन के बीच 1 मार्च से 3 मार्च तक चलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed