चीन के दिग्गज उद्योगपति बाओ फैन लापता, कंपनी के शेयर गिरे
चीन
चीन के दिग्गज उद्योगपति और चायना रेनेसा होल्डिंग बाओ फैन के फाउंडर लापता हो गए हैं। उनके लापता होने से कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। चायनीज होल्डिंग लिमिटेड की ओर से हॉन्ग कॉन्ग स्टॉक एक्सचेंज में कहा गया है कि कंपनी बाओ से संपर्क नहीं कर पा रही है। कंपनी की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि बोर्ड को इस बात की जानकारी नहीं है कि बाओ कहां हैं।बाओ को उनके ऑफिस में जब तलाश करने के लिए पहुंचा गया तो वह वहां भी नहीं थे, वह पिछले दो दिनों से किसी के संपर्क में नहीं हैं। बता दें की चायना रेनेसा हॉन्ग कॉन्ग स्टॉक एक्सचेंज में 2018 में लिस्ट हुई थी और कंपनी ने कई बड़े चायनीज स्टार्ट अप में निवेश किया है, जिसमे इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी एनआईओ भी शामिल है।
बता दें कि चीन में यह कोई असामान्य बात नहीं है कि कोई बिजनेसमैन लापता हो जाए। यहां प्रशासन उद्योगपति को हिरासत में ले सकता है। प्रशासन कई महीनों-सालों तक उन्हें हिरासत में रख सकता है, वह भी बिना किसी आरोप के, बिना उसे कानूनी मदद मुहैया कराए। जिस तरह से बाओ लापता हुए हैं उसके बाद से उनकी कंपनी के शेयर काफी नीचे आ गए हैं। शेयर शुक्रवार को अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। रेनेसा के शेयर में तकरीबन 50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से कंपनी 2.8 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू पर पहुंच गई है।