वेदांत युवा शिविर के लिए पंजीयन शुरू
भोपाल
आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा वेदांत युवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मार्च और जून माह में होने वाले 3 शिविर के लिए न्यास द्वारा ऑनलाइन पंजीयन शुरू कर दिए गए हैं। इन शिविरों में 18 से 40 आयु वर्ग के युवा नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं। यह शिविर 10 दिवसीय होते हैं, जिसमें पारंपरिक आश्रम में गुरुकुल पद्धति से विद्वान संतों के मार्गदर्शन में युवाओं को वेदांत का स्वाध्याय, योग, भ्रमण आदि कराया जाता है। न्यास की वेबसाइट www.statueofoneness.in पर पंजीयन एवं विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
पहला शिविर 6 से 15 मार्च तक अहमदाबाद गुजरात में स्वामी परमात्मानंद सरस्वती जी के मार्गदर्शन में शिवानंद आश्रम में होगा। दूसरा शिविर 21 मार्च से 30 मार्च के बीच चिन्मय मिशन आश्रम सिधबाड़ी हिमाचल प्रदेश में स्वामी अव्ययानंद सरस्वती जी के मार्गदर्शन में होगा। तीसरा शिविर चिन्मय इंटरनेशनल फाउंडेशन केरल में स्वामी अद्वयानंद सरस्वती जी के सानिध्य में होगा। प्रत्येक शिविर के लिए 50 युवाओं का चयन किया जाएगा, जिनकी यात्रा, आवास तथा भोजन व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जाएगी। इन शिविरों का उद्देश्य युवाओं के माध्यम से अद्वैत वेदांत दर्शन का लोकव्यापीकरण करना है।