ग्रीन बांड जारी करना कोई साधारण काम नहीं, इंदौर के लोगों की जनभागीदारी भी अनुकरणीय:CM
इंदौर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में नवाचारी पहल के रूप में इंदौर के पब्लिक ग्रीन बॉण्ड का एनएसई में लिस्टिंग कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागृह भोपाल में हुआ। इस दौरान सीएम ने कहा है कि इंदौर लीक से हटकर सोचता और करता है। ग्रीन बांड जारी करना कोई साधारण काम नहीं है। यह धरती को बचाने का अभियान है। इसमें इंदौर के लोगों की जनभागीदारी भी अनुकरणीय है।
इंदौर के लोगों पर गर्व है कि यहां धरती को बचाने की दिशा में कदम उठाया गया है। भरोसा हो तो पैसे की कमी आड़े नहीं आती है। यह इंदौर में साबित हुआ है। सीएम चौहान ने कहा कि बांड लिस्टिंग करने में भोपाल पिछड़ गया है जबकि 2018 में पहली बार निकाय की लिस्टिंग हुई थी। इंदौर पूरे देश को राह दिखा सकता है। इस साल पांच और महानगरों में हमें ये लक्ष्य हासिल करना है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में बताया गया कि इंदौर नगर निगम द्वारा खरगोन जिले के जलूद में स्थापित किए जा रहे 60 मेगावॉट के सोलर पॉवर प्लांट की फंडिंग के लिए 10 फरवरी 2023 को 244 करोड़ रुपए के ग्रीन बॉण्ड के पब्लिक इशू जारी किए गए थे। ग्रीन बॉण्ड के पब्लिक इशू का 14 फरवरी को बंद होने के समय कुल सब्सक्रिप्शन 720 करोड़ रुपए का रहा है। सोलर प्लांट बनने के बाद इंदौर नगर निगम को प्रतिमाह 5 से 6 करोड़ रुपए की बचत होगी।
पहला और आखिरी बांड नहीं-भार्गव
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि एनएसई में लिस्टिंग हने के बाद इंदौर अब सिर्फ भारत नहीं बल्कि दुनिया के लोगों के सपनों का शहर बन गया है। सीएम शिवराज के इस विजन के लिए वे मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हैं। भार्गव ने कहा कि यह पहला और आखिरी बांड नहीं है।