September 25, 2024

लोक संस्कृति व खेलों को सरकार दे रही बढ़ावा: कुलबीर

0

राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ युवा संघ व ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में स्व. कन्हैयालाल साहू की स्मृति वार्ड क्रमाक  नया ढाबा में 18 व 19 फरवरी को राज्य स्तरीय दो दिवसीय महिला एवं पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में प्रदेश भर के नामी टीम शामिल होकर खिलाडियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। वहीं खेलप्रेमियों द्वारा तालियों से खिलाडियों के हौसला अफजाई करते रहे।
बतौर अतिथि के रूप में प्रतियोगिता में शामिल होकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों व ग्रामवासियों को सर्वप्रथम महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप की प्रतिभा निखरे और आप खेल के उच्चतम स्तर तक पहुचे  और आगे बढ़े। इस तरह के आयोजनों से खेल प्रतिभा निखरकर सामने आती है और देश-विदेश में अपना परचम लहराता है जिसके लिए आयोजन समिति को बधाई देता हूं, वैसे तो कबड्डी के नाम से ढाबा को जाना जाता है, मैं जहां भी जाता हूं नया ढाबा के नाम जरूर जिक्र होता है। वैसे भी हमारी भूपेश बघेल सरकार लोक संस्कृति व पारंपरिक खेलकूदों को बढ़ावा दे रही है आज प्रदेश के हर गांव में राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से पारंपरिक खेलकूदों का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें कबड्डी भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed