नक्सल हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
राजनांदगांव
सोमवार को जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना बोरतलाव में नक्सलियों द्वारा की गई गोलीबारी में शहीद हुए डोंगरगढ़ निवासी 61 वर्षीय प्रधान आरक्षक 292 राजेश कुमार सिंह तथा छोटे तुमनार, थाना गीदम जिला दन्तेवाड़ा निवासी 30 वर्षीय आरक्षक 532 ललित कुमार को वरिष्ठ अफसरों व गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि दी।
रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।आईजीपी डॉ. आनंद छाबड़ा, डीआईजी आईटीबीपी ओपी यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तवर, पीटीएस एसपी गजेन्द्र सिंह, टूआईसी आईटीबीपी जावेद अली, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, एसडीओपी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल, डीएसपी आॅप्स अजीत ओग्रे, डीएसपी नेहा वर्मा रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता एवं जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण तथा महापौर श्रीमती हेमा देशमुख व शहर के गणमान्य नागरिकगण, तथा जिला बल एवं आई.टी.बी.पी. के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा शहीद प्रधान आरक्षक राजेश कुमार सिंह, शहीद आरक्षक ललित कुमार को श्रद्ध सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
उल्लेखनीय है कि दोनो जवान थाना बोरतलाव में पदस्थ थे।घटना वाले दिन दोनों जवान महाराष्ट्र बॉर्डर चेक पोस्ट की ओर रवाना हुए थे तभी ग्राम चांद-सूरज जंगल के पास आज सुबह करिबन 8:30 बजे हथियारबंद नक्सलियों द्वारा छुपकर कायराना हरकत करते हुये अचानक दोनों जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे फायरिंग में दोनों जवान शहीद हो गये और नक्सलियों ने जवान की मोटरसायकल को भी आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल को मौके के लिए रवाना कर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।