हाईकोर्ट के आदेश के विरोध में 5 दिन हड़ताल, 27 फरवरी से पैरवी करेंगे वकील
भोपाल
हाईकोर्ट जबलपुर के एक आदेश के विरोध में जिले के हजारों अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। वकीलों ने विरोध स्वरूप आज से पैरवी सहित अन्य काम पूरे तरह से बंद करने का आंदोलन शुरू कर दिया है। यह आंदोलन 5 दिन तक चलेगा।
बुधवार को विरोध स्वरूप दोपहर में जिला कोर्ट के सामने वकील प्रदर्शन करने जा रहे हैं। जिला बार एसोसिएशन ने बुधवार से आगामी पांच दिन यानी 26 फरवरी तक कोर्ट में कामकाज बंद रखने का ऐलान किया है। काम नहीं होने से हजारों पक्षकार बुधवार सुबह से कोर्ट परिसर में इधर-उधर भटकते रहे और परेशान होते देखे गए। जिला बार एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष पीसी कोठारी ने बताया कि मुख्य न्यायाधिपति द्वारा पुराने 25 प्रकरणों को निपटाने के संबंध में समस्त मप्र के अधीनस्थ न्यायालयों में आदेश पारित किया गया है। एसोसिएशन ने पूर्व में भी मुख्य न्यायाधिपति से उक्त आदेश को वापस लेने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके कारण अधिवक्ता और पक्षकार दोनों परेशान हो रहे हैं। इस संबंध में गत दिवस एसोसिएशन ने बैठक कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया और आज से सभी वकील हड़ताल पर चले गए हैं।