गांजा के अवैध तस्करी के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अनूपपुर
थाना जैतहरी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते स्वीफ्ट एवं स्कोडा कार सहित 188 किग्रा. अवैध गांजा जप्त, दोनांे वाहनों अवैध गांजे की सहित कुल कीमत 53.6 लाख रु.।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चालया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन के संबंध मंे निरंतर प्राप्त हो रही षिकयतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
इसी अनुक्रम में दिनांक 21.02.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते कुछ अज्ञात व्यक्ति दो कार से पेन्ड्रा छ.ग. से जैतहरी के रास्ते अनूपपुर की ओर जाने वाले है।
सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुये अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुकीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी जैतहरी उनि. षिवकुमार तिवारी के नेतृत्व में विषेष टीमें गठित कर, पेन्ड्रा छ.ग. से अनूपपुर आने वाले मार्ग में सूचना की तस्दीक करने हेतु निर्देषित किया गया। गठित विषेष टीम के द्वारा पेन्ड्रा छ.ग.- जैतहरी मार्ग मुण्डा तिराहे में घेराबंदी कर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 21.02.2023 की रात्रि 21ः00 बजे तेज रफ्तार से दो वाहन स्वीफ्ट कार क्र0 यूपी 33 बीडब्ल्यू 1080 एवं स्कोडा सीजी 10 बीएच 1784 के चालक के द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया गया पुलिस टीम के द्वारा उक्त दोनों वाहनों का पीछा किया गया, जिसे ग्राम लपटा में रोड के किनारे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम के द्वारा दोनों वाहन की चेकिंग करने पर स्वीफ्ट कार की डिक्की में 15 पैकेट में 83 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांज कीमत 12.45लाख रुपये एवं स्कोडा कार की डिक्की में 19 पैकेट में 105 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांज कीमत 15.75 लाख रुपये रखना पाया गया। वाहन में बैठे व्यक्यिों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम 1.रितिक प्रताप सिंह पिता स्व.नागेन्द्र बहादुर सिंह निवासी नैनी प्रयागराज, 2. सुरजीत कुमार कुषवाहा पिता सुरेन्द्र प्रसाद कुषवाहा निवासी टीकर, कोरांव प्रयागराज, 3. शनि दयाल सिंह पिता होसला सिहं निवासी घूरपुर प्रयागराज, 4. नीलेष कुमार भारतिय पिता सुरेन्द्र कुमार भारतिय निवासी नैनी, प्रयागराज, 5. षिवा यादव पिता गजेन्द्र कुमार यादव निवासी नैनी, प्रयागराज बताया गया, जिन्हे गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 188 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 28.2 लाख रु एवं गांजा तस्करी मे प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट कीमत 10 लाख एवं स्कोडा कीमत 15 लाख रुपये कुल मषरुका 53,20,000/-रु. को जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियांे को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
उक्त घटना पर थाना जैतहरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर अपराध क्र0 48/2023 धारा 8, 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस टीम के द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह ज्ञात हुआ है कि उक्त आरोपी जगदलपुर छ.ग.से अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर रायपुर-बिलासपुर मार्ग से अनूपपुर होते हुए प्रयागराज उत्तरप्रदेष सप्लाई हेतु ले जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा एसडीओपी अनूपपुर के नेतृत्व में विषेष टीम गठित की गयी है, जो अवैध गांजे के स्त्रोत के संबंध में जानकारी एकत्र कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करेगी।
नषंे के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से गांजे के अवैध कारोबार में निष्चित रूप से अंकुष लगेगा।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर एवं अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के निर्देषन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुकीर्ति बघेल के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी जैतहरी उनि. षिवकुमार तिवारी, उनि.रंगनाथ मिश्रा, सउनि. वीरेन्द्र कुमार तिवारी, प्रआर.शैलेन्द्र भट्ट, प्रआर. विजयनंद पाण्डेय, आर. नारेन्द्र परते, प्रआर.चालक दिनेष पाटिल एवं सायबर सेल केे आर. पंकज मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।