November 26, 2024

महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का अमरकंटक विश्वविद्यालय शैक्षणिक भ्रमण

0

 अमरपाटन

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन के रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र एवं इतिहास विभाग के स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय ग्राम लालपुर, अमरकंटक कराया गया।  जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं का समूह सर्वप्रथम अमरकंटक के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया।

तत्पश्चात विश्वविद्यालय गए जहां विज्ञान संकाय के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने  डॉ. रेखा रानी विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र डॉ. जे.पी शुक्ला, डॉ.योगेंद्र कुमार पयासी, प्राणी शास्त्र एवं डॉ. सुब्रत जाना विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र के मार्गदर्शन में केंद्रीय प्रयोगशाला, विषाक्त विज्ञान की प्रयोगशाला एवं पीजी प्रयोगशाला का अवलोकन किया। साथ ही अनुसंधान संबंधी जानकारियां प्राप्त की भ्रमण के अंत में विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव ने विद्यार्थियों को रिसर्च संबंधित जानकारी प्रदान की साथ ही नए अनुसंधान पर जोर दिया।

शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रदीप द्विवेदी प्राणी शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बलराम दास आनंद सहा. प्रा. डॉ देवेंद्र सिंह प्रो. अनुष्का सिंह क्रीडा अधिकारी डॉ शशिकांत सिंह अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती अल्का सिंह,  सचिन श्रीवास्तव डॉ अग्नेश त्रिपाठी सुआरती पटेल,  राकेश कोल सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *