September 24, 2024

पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ ने की वाद-विवाद प्रतियोगिता

0

पद्मश्रीधर ने विजेताओं को दी शुभकामनाएँ

भोपाल

पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बुधवार को विद्यापीठ में हुआ। प्रतियोगिता पद्मविजयदत्त श्रीधर के मुख्य आतिथ्य और पूर्व सांसद आलोक संजर की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि श्रीधर ने प्रतियोगिता के विजेताओं को शुभकामनाएँ दी।

संचालक संसदीय विद्यापीठ डॉ. प्रतिमा यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 19 विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के 38 विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे। प्रतियोगिता का विषय “क्या लोकतंत्र सिर्फ वोट देने तक सीमित है’’ था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पक्ष में एमएलबी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा श्रद्धा जैन और विपक्ष में संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की अवनि शर्मा रही। द्वितीय स्थान पर पक्ष में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्र एवं संचार विश्वविद्यालय की अर्पिता बनर्जी और विपक्ष में कॅरियर कॉलेज की आयोली वाजपेयी, तृतीय स्थान पर संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की सेमा मेहफूज और विपक्ष में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्र एवं संचार विश्वविद्यालय की मधुलिका मिश्रा तथा बीएड-एमएड क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान की गुरमीत परमार रही। रश्मि बाला पात्रा और राधिका द्विवेदी को सांत्वना पुरस्कार मिला।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *