September 24, 2024

पीएमएमवीवाय में अब तक 33.49 लाख हितग्राहियों का पंजीयन

0

1474.15 करोड़ रूपये की मातृत्व सहायता राशि वितरित

भोपाल

प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना में प्रारंभ से अब तक 33 लाख 49 हजार 753 हितग्राहियों का पंजीयन कर लगभग 1474 करोड़ 15 लाख रूपये की मातृत्व सहायता राशि वितरित की गई है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 5 लाख 19 हजार 875 हितग्राहियों का पंजीयन कर 274 करोड़ 75 लाख रूपये की मातृत्व सहायता राशि का वितरण किया गया है। मध्यप्रदेश, देश में योजना क्रियान्वयन में निरंतर प्रथम स्थान पर बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा एक जनवरी 2017 से प्रदेश के सभी जिलों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत लागू की गई प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना में गर्भवती महिलाओं को मजदूरी की हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति पर गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य संबंधी व्यवहारों में सुधार लाने के लिये पात्र हितग्राहियों को प्रथम गर्भावस्था पर 5 हजार रूपये की राशि 3 किस्त में प्रदान करने का प्रावधान किया था। योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद प्रावधानों में परिवर्तन किया गया। योजना में द्वितीय प्रसव पर बालिका जन्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लाभ देने का प्रावधान किया गया। इस तरह प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना में प्रथम प्रसव पर 5 हजार रूपये की राशि 2 किस्त में दी जायेगी। द्वितीय प्रसव पर बालिका जन्म होने पर 6 हजार रूपये की राशि का लाभ एक किस्त में दिया जायेगा।

केन्द्रीय महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना में देश में प्रथम आने पर मध्यप्रदेश की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि महिलाओं और बच्चों की संवेदनशील योजनाओं में मध्यप्रदेश दूसरे राज्यों के लिये उदाहरण बनेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *