स्वरोजगार दिवस पर वितरित किये गये 634.62 लाख रूपये की राशि के ऋण वितरण
बड़वानी
रोजगार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दोरान कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण हितग्राहियो, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियो-कर्मचारियों द्वारा देखा गया। कार्यक्रम के दौरान शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत 340 हितग्राहियो को 634.62 लाख रूपये की ऋण राशि के स्वीकृति पत्रो का वितरण किया ।
उद्योग विभाग के महाप्रबंधक केएस सोलंकी से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार को रोजगार दिवस पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 24 हितग्राहियों को 209.50 लाख रुपये का, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 14 हितग्राहियों को 89.32 लाख रुपये का, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 81 हितग्राहियों को 17.50 लाख रुपये का, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 18 दीदीयों को 30.90 लाख रुपये का, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 8 समूहों को 10 लाख रुपये का, एआईएफ योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 211.40 लाख रुपये का, पीएमएसवाय योजना केसीसी के तहत 95 हितग्राहियों को 10 लाख रुपये का, पशुपालकों को किसान के्रडिट कार्ड के तहत 94 हितग्राहियों को 51 लाख रुपये का, संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत 1 हितग्राहियों को 4 लाख रुपये का, डाॅ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत 1 हितग्राहियों को 1 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि माह अप्रैल 2022 से विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में कुल 4869 हितग्राहियों को 6390.62 लाख रुपये की ऋण राशि का वितरण किया जा चुका है।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल के प्रतिनिधि राजा परिहार, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक केएस सोलंकी, लीड बैंक मैनेजर संजय फरक्या सहित बड़ी संख्या में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही, बैंकों के पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।