September 24, 2024

राज्य सरकार की योजनाओं से जन-जीवन में आ रहा है सुखद परिवर्तन

0

राज्य मंत्री पटेल ने विकास यात्रा में किये लोकार्पण

भोपाल

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास यात्राओं का दौर जारी है। विकास यात्रा में जरूरतमंद हितग्राहियों को मौके पर ही हितलाभ-पत्र वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से जन-जीवन में सुखद परिवर्तन आ रहा है। राज्य मंत्री पटेल बुधवार को सतना जिले के अमरपाटन क्षेत्र के ग्राम घुइसा में जन-समुदाय को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री पटेल ने इस मौके पर 5 करोड़ 40 लाख रूपये लागत की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-3 का भूमि-पूजन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत मढ़ी अजमाईन में करीब साढ़े 7 लाख रूपये की लागत से निर्मित आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम मढ़ी में 14 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले अमृत सरोवर का भूमि-पूजन किया। राज्य मंत्री पटेल ने ग्राम पंचायत कठहा में साढ़े 4 लाख रूपये की लागत से निर्मित आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का लोकार्पण किया। राज्य मंत्री पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गाँव के विकास के लिये राज्य सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। गाँव में पक्की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *