प. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद संस्थान परिसर में 50 बिस्तरीय सुपर स्पेशियलिटी वेलनेस सेंटर
भोपाल
आयुष विभाग ने भोपाल के पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद संस्थान परिसर में 50 बिस्तरीय पंचकर्म सुपर स्पेशियलिटी वेलनेस सेंटर की शुरूआत की है। इसके निर्माण पर 9 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गई है। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग की पीआईयू एजेंसी ने किया है तथा आंतरिक साज-सज्जा का कार्य हाउसिंग बोर्ड द्वारा किया गया है।
इस चिकित्सालय को बनाये जाने का मकसद जन-सामान्य को पंचकर्म चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराना है। इससे भोपाल में पंचकर्म आधारित वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा मिल रहा है। नवीन चिकित्सालय में उत्कृष्ट स्तर की पंचकर्म चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस केन्द्र में पंचकर्म के साथ, पर्सनलाइज्ड मेडिसिन, आयुर्वेद आहार (कस्टमाइज्ड डाइट), योग एवं ध्यान, फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। केन्द्र में आयुर्वेद की विशिष्ट नाड़ी परीक्षा, प्राकृतिक परीक्षा तथा आधुनिक लेब जाँचों की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। पंचकर्म केन्द्र में केरल के थेरेपिस्ट की सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं।