November 26, 2024

ग्रामीण सड़कों एवं पुलों के सुदृढ़ीकरण के लिए 1745.73 करोड़ रुपये स्वीकृत

0

जयपुर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में ग्रामीण सड़कों एवं पुलों के निर्माण, क्रमोन्नयन एवं सुदृढीकरण के लिए 1745.73 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश के गांवों में लगभग 2369 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों तथा 3369 मीटर लम्बाई के पुलों के सुदृढ़ीकरण एवं क्रमोन्नयन के कुल 301 कार्य कराए जाएंगे। इनमें 266 सड़कों एवं 35 पुलों के कार्य शामिल हैं।

सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले इन कार्यों से ग्रामीण क्षेत्र सड़क मार्ग से जुड़ेंगे और आवागमन सुगम हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020-21 के बजट में प्रदेश के गांवों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए मार्च-2025 तक 8663 किलोमीटर लम्बाई की ग्रामीण सड़कों के उन्नयन की घोषणा की थी, जिसकी क्रियान्विति में उक्त स्वीकृति प्रदान की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *