आंगनबाड़ी यूनियन एटक ने रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा
सीधी,
आंगनबाड़ी यूनियन एटक के प्रदेश आह्वान पर दिनांक 24 फरवरी को जिला मुख्यालय सीधी के सामने वीथिका भवन में सभा आयोजित कर अपनी मांगों के संबंध वक्तव्य पेश कर तीन सौ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ने रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट परिसर में त्रेजरी अधिकारी को 16सूत्रीय ज्ञापन सौंपा! यूनियन के जिला अध्यक्ष रानी द्विवेदी और भाकपा नेता आनंद पांडेय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में रानी द्विवेदी ने कहा केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अपनी निष्ठा से काम करने के वावजूद कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जा रहा है और न तो समुचित मानदेय प्रदान किया जा रहा ! भाकपा नेता आनंद पांडेय ने कहा सरकार मेहनत कश वर्ग विरोधी है
मोदी सरकार सिर्फ उद्योग पतियों के हित में काम कर रही हैं! ज्ञापन में मांग की गई कि पैंतालीस वी भारतीय लेवर सम्मेलन में 20,21, जुलाई को हमें वर्कर की श्रेणी में सामिल करने की अनुशंसा की गई थी उसे आंगनबाड़ी वर्कर, सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स में लागू किया जाय! माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार ग्रेजयुटी एवं सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्रदाय किया जाय !
माननीय उच्च न्यायालय अनुसार समान कार्य के समान वेतन अनुसार प्राइमरी शिक्षक का दर्जा दे कर वरावर 24000रूपये प्रतिमाह वेतनमान और 10000रुपये पेंशन की व्यवस्था की जाय! एवं अन्य महत्वपूर्ण मांग सामिल है ! उक्त कार्यक्रम में कुशुम सिंह परिहार,(कोषाध्यक्ष) सुनीता जयसवाल, संजीता सिंह , ज्योत्स्ना सिंह , संतोष वर्मा , ज्ञानवती द्विवेदी , मनोरंजन मिश्रा , निराला पांडेय , रेखा गुप्ता , आशा दीवान ,सुधा गुप्ता ,,रेनू सिंह ,नीता गुप्ता ,उमा सिंह , मनोज साहू , प्रीति सिंह ,शुषमा त्रिपाठी , सीमा तिवारी , अनुराधा त्रिपाठी,काम महेंद्र सिंह ,काम लाल बहादुर पटेल और तीन सौ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थीं!