September 23, 2024

गाँव-गाँव पहुँच रहे कचरा वाहन

0

विकास यात्रा के दौरान ग्राम बोकराटा में मंत्री श्री पटेल ने दिखाई कचरा वाहन को हरी झण्डी

भोपाल

सुखद एवं खुशहाल जीवन के लिए बेहतर स्वास्थ्य बहुत जरूरी है। अगर हमारे आस-पास गंदगी है तो हम स्वस्थ कैसे हो सकते हैं। अतः ग्रामीणजन ग्राम में आने वाले कचरा वाहन में ही गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डालें। स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण के संवाहक बनें।

पशुपालन मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने यह बात विकास यात्रा के दौरान बड़वानी जिले के ग्राम बोकराटा में कचरा वाहन को हरी झण्डी दिखाते हुए कही। मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनसे लाभ लेने के लिये प्रेरित किया। श्री पटेल ने शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाते हुए उन्हे बधाई दी।

मंत्री श्री पटेल ग्राम बोकराटा, कालाखेत, उबादगढ़, चौकी, कुंभखेत, सांवरियापानी, डाबरी में निकाली गई विकास यात्रा में शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान ग्राम उबादगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया। ग्राम पंचायत कुंभखेत में आँगनवाड़ी भवन एवं चौपाल निर्माण का भूमि-पूजन, ग्राम बोकराटा में सीसी रोड एवं पाइप पुलिया का लोकार्पण, ग्राम चोकी में चेक डेम एवं स्टाप डेम का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री बरमा सोलंकी, श्रीमती गीता चौहान, जनपद अध्य्क्ष श्री थानसिंग सोलंकी, जनपद सदस्य सरपंच, पंच उपस्थिति थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed