September 23, 2024

आदर्श गृह निर्माण समिति में हुई गड़बड़ी, अफसर डेढ़ माह बाद भी खाली हाथ

0

 भोपाल

राजधानी की विवादित सोसायटी में से एक आदर्श गृह निर्माण समिति की जमीन पर हुए फर्जीवाड़े का मामला अब भी अटका हुआ है। यहां पर कोरल लाइफ कॉलोनी बना दी गई। इसका खुलासा होने के बाद भी सहकारिता विभाग जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। कारण है कि सहकारिता निरीक्षकों को न तो संस्था के पदाधिकारी घरों पर मिल रहे हैं और न ही रिकार्ड। हालांकि इसके लिए पुलिस अमले की मदद भी ली गई, लेकिन विभाग को सफलता नहीं मिली। हालात ये हैं कि जांच को शुरू हुए डेढ़ महीने से अधिक का समय बीत गया, लेकिन अफसर अब भी खाली हाथ हैं। दरअसल, आदर्श गृह निर्माण समिति में हुई गड़बड़ी सामने आने के बाद रिकार्ड जब्ती के लिए सहकारिता निरीक्षकों के नेतृत्व में टीमें बनाई गई हैं। जिसे सोसायटी के 14 पदाधिकारियों के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए रिकार्ड जब्त करने की कार्रवाई करनी थी।

कैसे करें कार्रवाई दस्तावेज ही नहीं मिल रहे
सहकारिता विभाग के उपायुक्त विनोद सिंह मानते हैं कि आदर्श गृह निर्माण समिति की जमीन पर गड़बड़ी हुई है। सदस्यों को प्लॉट पर कॉलोनी का निर्माण कर दिया गया। जो जिम्मेदार हैं, वो अब दस्तावेज ही नहीं दे रहे हैं। जबकि उनके कार्यालय और घरों पर कई बार दबिश दी गई है। जब उनसे पूछा गया कि अब क्या करेंगे। इस पर उनका जवाब था प्रयास कर रहे हैं। नहीं मिले तो फिर देखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *