सामाजिक सद्भाव को दूषित करने वालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
सीधी बस दुर्घटना के मृतकों के पार्थिव शरीर ससम्मान भेजे गए
भोपाल
कलेक्टर सीधी साकेत मालवीय ने बताया है कि शुक्रवार की रात्रि मोहनिया टनल के समीप हुई दुखद सड़क दुर्घटना में जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई। तत्काल एम्बुलेंस से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट, जिला चिकित्सालय सीधी और मेडिकल कॉलेज रीवा भेजने की व्यवस्था की गई। इस दुर्घटना में कुछ व्यक्तियों का जीवन नहीं बच पाया। मृतकों के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके घर तक पहुँचाया गया। साथ ही अंत्येष्टि की भी समुचित व्यवस्था की गई।
सीधी कलेक्टर मालवीय ने बताया कि कुछ व्यक्तियों ने सोशल मीडिया साइट में मृतकों के पार्थिव शरीर को कचरा वाहन में ले जाने की बात कह कर भ्रामक दुष्प्रचार करने का कुत्सित प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि मृतकों के पार्थिव शरीर को घर तक ले जाने और अंतिम संस्कार की ससम्मान व्यवस्था की गई। कुछ शरारती तत्वों ने सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से भ्रामक जानकारियाँ फैलाई हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सामाजिक सद्भाव को दूषित करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।