जी-20 डेलीगेट्स ने किया पन्ना टाईगर रिजर्व का भ्रमण
भोपाल
जी-20 संस्कृति कार्य समूह के प्रतिनिधि-मण्डल ने शनिवार को सुबह पन्ना टाईगर रिजर्व का भ्रमण कर वन्य-जीवों, दुर्लभ पक्षियों सहित टाईगर रिजर्व के प्राकृतिक सौंदर्य को देखा और सराहना की। इस दौरान डेलीगेट्स को पी151 बाघिन भी दिखी। समूह एवं मित्र देशों के प्रतिनिधि सुबह बस द्वारा खजुराहो से नेशनल पार्क पन्ना पहुँचे और मड़ला गेट से जिप्सी द्वारा भ्रमण के लिए रवाना हुए। डेलीगेट्स के पार्क परिसर में पहुँचने पर कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा सहित नेशनल पार्क के अधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। साथ ही मोमेंटो और "एक जिला-एक उत्पाद" अंतर्गत आँवला उत्पाद भी भेंट किया। प्रशिक्षित गाइड्स की टीम द्वारा डेलीगेट्स को पार्क विजिट के दौरान महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। वन्य-जीवों के रहन-सहन तथा प्राकृतिक रहवास के संबंध में जानकारी भी दी गई। भ्रमण के दौरान सभी डेलीगेट्स उत्साहित और प्रफुल्लित थे।
पार्क परिसर में पन्ना गैलरी स्थापित कर कट आउट एवं फ्लेक्स के जरिए मंदिर और जिले के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थानों के बारे में अवगत कराया गया। कलाकारों की टीम द्वारा बुंदेली नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। डेलीगेट्स स्थानीय कला-संस्कृति से भी रू-ब-रू हुए।