November 25, 2024

चिकित्सा शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री सारंग ग्राम कन्नपुर में विकास यात्रा कार्यक्रम में हुये सम्मिलित

0

खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में 85.11 करोड़ों रूपये के विकास कार्याें की दी सौगात

टीकमगढ़

म.प्र. शासन के चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास विभाग तथा टीकमगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग आज टीकमगढ़ जिले की जनपद पंचायत बल्देवगढ़( विधानसभा क्षेत्र, खरगापुर) के ग्राम  कन्नपुर में विकास यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। प्रभारी मंत्री सारंग ने अतिथियों के साथ सर्वप्रथम दीप्रज्जवलन तथा कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मंत्री सारंग ने खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में 85.11 करोड़ रूपये की लागत के विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस अवसर पर खरगापुर विधायक राहुल सिंह, अमित नुना, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, एसपी प्रशांत खरे, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, एसडीएम बल्देवगढ़ सौरभ मिश्रा, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ सहित संबंधित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश-प्रदेश में जन-कल्याण के लिये शासन द्वारा कई जन-हितैषी योजनाएँ संचालित की जा रही है। कोरोना काल में जब गरीब परिवारों पर आजीविका का संकट मंडराने लगा था तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में निःशुल्क राशन उपलब्ध करवाने की योजना प्रारंभ की गई, जो अभी तक जारी है। वहीं संबल योजना का उदाहरण देते हुए सारंग ने कहा कि संबल गरीब परिवारों को नया जीवन देने वाली योजना है। जन्म के पहले से लेकर जिंदगी के बाद तक इस योजना का गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा।
प्रभारी मंत्री सारंभ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी बहनों के स्वालंबन के लिये लगातार काम कर रहे हैं। प्रदेश में 10-10, 15-15 बहनें अपने घर के काम के साथ अपना स्वयं का व्यवसाय करने के लिये स्व-सहायता समूह बना कर कार्य कर रही हैं। इसके तहत आज खरगापुर विधानसभा की स्व-सहायता समूह की बहनों को लगभग 1.50 करोड़ रूपये की राशि दी गई। स्व-सहायता समूह की बहनें इन पैसों को स्वयं खर्च करेंगी और अपना व्यवसाय कर आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी।

इस दौरान खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने कहा कि प्रभारी मंत्री सारंग जी के मुख्यातिथ्य में आज खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हितग्राहियों को अटल पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, कर्मकार कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स, संबल योजना 2.0 सहित विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरण किये गये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत 6 हितग्राहियों को 2-2 लाख रूपये की राशि के स्वीकृत पत्र वितरित किये गये, जिससे वे अपना स्वयं का व्यवसाय कर सकें। इसके साथ ही आज खरगापुर विधानसभा में लगभग 80 करोड़ रूपये से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया, जिसका लाभ आमजन को मिलेगा।
विकास यात्रा के दौरान प्रभारी मंत्री सारंग ने 1.14 करोड़ रूपये की लागत के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय भवन निर्माण, 1.07 करोड़ रूपये की लागत के हाट बाजार निर्माण कार्य ग्राम पंचायत कुड़ीला, एक करोड़ रूपये की लागत के उप तहसील भवन निर्माण कार्य ग्राम पंचायत कुड़ीला, 11.93 करोड़ रूपये की लागत के ग्राम पंचाय में निर्माण कार्य (मनरेगा + 15वां वित्त) से कुल 187 (112 लोकार्पण, 75 शिलान्यास), 22.95 करोड़ रूपये की लागत से जल जीवन मिशन अंतर्गत नल-जल योजना (सम्मलित 22 ग्रामों में), 26.20 करोड़ रूपये की लागत से जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना (सम्मिलित 27 ग्रामों में), 3.93 करोड़ रूपये की लागत से 50 सीटर अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास भवन निर्माण ग्राम पंचायत देरी, 7.25 करोड़ रूपये की लागत से नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य (14 ग्रामों में) तथा नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 30 विस्तरीय अस्पताल भवन निर्माण कार्याें का लोर्कापण/शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री सारंग ने शासन की महत्वाकांक्षी विभिन्न विभागों की योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये।

इसके साथ ही विकास यात्रा के दौरान ग्राम कन्नपुर में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, एलआरएलएम, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका प्रभारी मंत्री सारंग ने अतिथियों के साथ अवलोकन कर सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *