चिकित्सा भारत में सबसे अधिक मांग वाले व्यवसायों में से एक: मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़
नई दिल्ली
देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि चिकित्सा भारत में सबसे अधिक मांग वाले व्यवसायों में से एक है। मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ रविवार को 19वें सर गंगाराम व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के फैसलों को चुनौती देने वाले मामले या नीट से जुड़े मामले मेरी बेंच के पास पहुंच गए हैं।
अमूमन अदालतें नीति निर्माण के क्षेत्र में दखल नहीं देती हैं। यह राज्य का कर्तव्य है कि वह छात्रों की मांग को सुने। लेकिन, जब भी अन्याय होता है तो हस्तक्षेप करना हमारा कर्तव्य बन जाता है। नीट परीक्षा से संबंधित मुकदमों की बढ़ती संख्या लाखों छात्रों की आशाओं और आकांक्षाओं का संकेत है। चंद्रचूड़ ने कहा कि मुकदमेबाजी भारत में चिकित्सा शिक्षा में सुधार की आवश्यकता का प्रतीक भी है। कानून और चिकित्सा ये दोनों क्षेत्र निष्पक्षता, समानता और व्यक्तियों व समुदायों की भलाई से संबंधित हैं।