November 24, 2024

प्रयागराज शूटआउट: शूटरों की तलाश में यूपी समेत तीन राज्‍यों में ताबड़तोड़ छापे, STF की पकड़ में 3 दर्जन संदिग्‍ध 

0

प्रयागराज 
प्रयागराज पुलिस के अलावा एसटीएफ की दस टीमें यूपी समेत तीन राज्यों में ताबड़तोड़ छापामारी कर रही हैं। प्रयागराज से नेपाल मार्ग पर जांच के लिए एसटीएफ लगी है। रविवार को बस्ती में छापामारी करके एक संदिग्ध को पकड़े जाने की चर्चा रही। दिन भर चली इस कार्रवाई में अब तक एसटीएफ ने तीन दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ चल रही है।

उमेश पाल मर्डर केस में बमबाजी करने वाला गुड्डू मुस्लिम का बिहार के शूटरों से अच्छा संबंध रहा है। बाइक पर बिहार निवासी अरमान के साथ भागते हुए नजर आया है। अरमान की तलाश में एसटीएफ की एक टीम बिहार में छापामारी कर रही है। इसी तरह एक शूटर के मध्य प्रदेश भागने के इनपुट मिलने पर पुलिस की एक टीम रीवा समेत अन्य जगहों पर तलाश कर रही है। इसके अलावा सुल्तानपुर, गोरखपुर, बस्ती, लखनऊ, वाराणसी, बरेली समेत अन्य जिलों में एसटीएफ छापामारी कर रही है। रविवार को एक संदिग्ध को एसटीएफ ने बस्ती से उठाया, लेकिन स्थानीय एसटीएफ ने जानकारी से इनकार किया। वहीं नेपाल बॉर्डर पर जांच के लिए गोरखपुर एसटीएफ को लगाया गया है। एसटीएफ पता लगा रही है कि कहीं अतीक का बेटा समेत अन्य शूटर गोरखपुर के रास्ते नेपाल तो नहीं भाग गए। हालांकि अभी तक उनकी कोई लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी है। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि आसपास के जिलों में पुलिस छापामारी कर रही है।

अतीक के बेटों से एसटीएफ ने की पूछताछ
एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने दो दिन से प्रयागराज में डेरा डाला है। एसएसपी एसटीएफ और तीन सीओ के साथ मिलकर रविवार को उन्होंने बैठक की। कॉल डिटेल और सर्विलांस की मदद से शूटरों की लोकेशन ट्रेस करने में पूरी टीम लगी रही। एसटीएफ शूटरों के करीबियों से जानकारी एकत्र कर रही है। एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटों से भी घंटों पूछताछ की और शूटरों की फुटेज दिखाकर उनसे शिनाख्त कराई। इसके बाद पुलिस की एक टीम से सत्यापन कराया गया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *