पीएम किसान की 13वीं किस्त खाते में नहीं आई तो फौरन करें यह काम
नई दिल्ली
लंबे इंतजार के बाद पीएम किसान के करीब 8 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपये सोमवार को पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान की 13वीं किस्त के रूप में ₹16,000 करोड़ से अधिक की सम्मान राशि DBT के माध्यम से 8 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में ट्रांसफर किया।
दिसंबर-मार्च की 2000 रुपये की रकम आपके खाते में आई या नहीं, इसके लिए अभी आपको अपना स्टेटस चेक करना होगा। स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ये स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे..
पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा
यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन 2 नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
अगर आपको नहीं आया एसएमएस तो यह करें: पीएम किसान योजना के तहत 12 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं। जाहिर है करीब 4 करोड़ किसानों के खातों में पैसे नहीं पहुंचे होंगे। अभी 31 मार्च 2023 तक बचे हुए पात्र किसानों के खातों में रकम आ सकती है। फिर भी अगर आपके पास खाते में पैसा आने का एसएमएस नहीं मिला तो अपना ऑनलाइन स्टेटस चेक कीजिए या फिर इन नंबरों पर संपर्क किजिए।
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in