थाना मोहनगढ पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल
बम्होरी
फरियादी गणेशा पाल पिता कुटऊंआ पाल उम्र 50 साल निवासी चंदोखा थाना मोहनगढ़ ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 24.02.2023 के सुबह गांव के मुन्नी राजा बुंदेला, धर्मेन्द्र सिंह बुन्देला, कल्लू उर्फ कल्यान सिंह बुंदेला, रब्बू राजा बुन्देला एवं गोलू राजा बुन्देला ने बुरी बुरी गालियां देकर लाठी कुल्हाड़ी से मारपीट करने बीच बचाव करने आये इसके लड़का राजाराम पाल पत्नि राजबाई पाल, भाई हरीराम पाल की भी लाठियों एवं कुल्हाडी से मारपीट करने एवं धर्मेन्द्र सिंह बुन्देला द्वारा जान से मारने की नियत से राजाराम पाल की कुल्हाड़ी से मारपीट करने ,थाना में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट लेख कराई थी रिपोर्ट पर थाना मोहनगढ़ में अपराध क्रमांक 33/2023 धारा- 307,294,323 324,506,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। दौरान इलाज के मजरूब राजारामपाल की मृत्यु हो जाने से अपराध में धारा 302 भादवि इजाफा की गई थी।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशान्त खरे एवं अतिरिक्त पुलिस महोदय टीकमगढ़ सीताराम के निर्देशन में एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना मोहनगढ़ के अपराध क्रमांक 33/2023 धारा 302,307,294,323,324,506,34 भादवि0 के आरोपी रब्बू राजा उर्फ रविन्द्र सिंह बुन्देला निवासी चंदोखा को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित कर तलाश की गई। आरोपी रब्बू राजा उर्फ रविन्द्र सिंह बुन्देला पिता भगवत सिंह बुन्देला निवासी चंदौखा को आज दिनांक 27.02.2023 को गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी के न्यायलय जे.आर पर पेश किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी0 नसीर फारूकी थाना प्रभारी मोहनगढ़ प्रधान आरक्षक सनिल शर्मा, ताजुउद्दीन खान, चन्द्रकान्त पाण्डे,शैलेंद्र चौधरी आरक्षक रजित दांगी,सत्येंद्र राजपूत,आरक्षक चालक यशवंत यादव,आरक्षक शत्रुघ्न दांगी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।